[MCQ] Class 11 Hindi (Aroh) Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन MCQ Question

Are You Also Searching Class 11th Hindi Chapter 2 Miyan Nasiruddin Mcq Question If Yes Then You Have On Correct Place As Today I Am Going To Provide You Cbse Hindi Chapter 2 Class 11 Miyan Nasiruddin Mcq Question Totally Free.and Also Class 11 Hindi Aroh Chapter 1 Miyan Nasiruddin Mcq Question Pdf Free Download. Let’s Study Class 11 Hindi Ch 1 Namak Ka Daruga Mcq Question. So Let’s Crack Class 11 With मियाँ नसीरुद्दीन Mcq Question

Class 11 Hindi Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन MCQ Question

प्रश्न (1) मियाँ नसीरुद्दीन’ नामक पाठ की लेखिका का नाम है

(अ). महादेवी वर्मा

(ब).कृष्णा सोबती

(स). सुभद्रा कुमारी चौहान

(द) अमृता प्रीतम

प्रश्न. (2) मियाँ नसीरुद्दीन’ नामक पाठ में किसके व्यक्तित्व का शब्द-चित्र अंकित किया गया है?

(अ) मियों नसीरुद्दीन के दादा का

(ब). मियाँ नसीरुद्दीन के पिता का

(स). मियाँ नसीरुद्दीन का

(द). मियाँ नसीरुद्दीन के भाई का

प्रश्न (3). मियाँ नसीरुद्दीन किस कला में प्रवीण थे?

(अ). वास्तुकला

(ब). चित्रकला

(स). भाषण कला

(द). रोटी बनाने की कला

प्रश्न. (4). मियाँ नसीरुद्दीन कैसे इंसान का प्रतिनिधित्व करते थे?

(अ) चालाक इंसान का

(ब). त्यागशील इंसान का

(स). जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं

(द). जो अपने खानदान का नाम डुबोते हैं।

प्रश्न (5) जब लेखिका गढ़या मुहल्ले से गुजर रही थी तो उसे एक दुकान से कैसी आवाज़ सुनाई दी?”

(अ). पटापट की

(ब). नृत्य करने की

(स). गीत की

(द). रोने की

प्रश्न. (6). पटापट आटे के ढेर को सामने की आवाज़ को सुनकर लेखिका ने क्या सोचा था?

(अ). पराठे बन रहे हैं

(ब). सेवइयों की तैयारी हो रही है

(स). दाल को तड़का लग रहा है

(द). हलवा बनाया जा रहा है

प्रश्न. (7). मियाँ नसीरुद्दीन कितने प्रकार की रोटी बनाने के लिए मशहूर हैं?

(अ). बत्तीस

(ब). चालीस

(स). छियालीस

(द) सप्पन

प्रश्न (8). लेखिका ने मियाँ नसीरुद्दीन से सबसे पहले कौन-सा प्रश्न किया था?

(अ). आप से कुछ सवाल पूछने थे?

(ब). आप से रोटियाँ बनवानी थीं?

(स). आप क्या कर रहे हैं?

(द). आपका नाम क्या है?

प्रश्न. (9). मियाँ नसीरुद्दीन ने लेखिका को क्या समझा था?

(अ). अभिनेत्री

(ब). नेत्री

(स). अखबारनवीस

(द). कवयित्री

प्रश्न. (10.) मियाँ नसीरुद्दीन ने अखबार के विषय में क्या कहा था?

(अ). खोजियों की खुराफात

(ब). धार्मिक लोगों का प्रयास

(स). आय का साधन

(द). प्रसिद्धि का आसान तरीका

प्रश्न (11). अखबार बनाने वाले और अखबार पढ़ने वालों को मियाँ नसीरुद्दीन ने क्या कहा था?

(अ). कामकाजी

(ब). निठल्ला

(स). ईमानदार

(द). बेईमान प्रश्न

(12). लेखिका के अनुसार नसीरुद्दीन का खानदानी पेशा क्या था?

(अ). नगीनासाज

(ब). आईनासाज

(स). रंगरेज

(द). नानबाई

प्रश्न (13). मियाँ नसीरुद्दीन अपना उस्ताद किसे मानते हैं?

(अ). अपने वालिद को

(ब). अपने दादा को

(स). अपने मामा को

(द). अपने नाना को

प्रश्न (14). मियाँ नसीरुद्दीन के वालिद का नाम था?

(अ). मियाँ शाहरुख

(ब). मियाँ अखतर

(स). बरकत शाही

(द). मियाँ कल्लन

प्रश्न (15). मियाँ नसीरुद्दीन के दादा का क्या नाम था?

(अ). मियाँ कल्लन

(ब). मियाँ बरकत शाही

(स). मियाँ दादूदीन

(द) मियाँ सलमान अली

प्रश्न (16). मियाँ नसीरुद्दीन लेखिका के किस संग्रह से लिया गया है ?

(अ) हम हशमत

(ब) मित्रो मरजानी

(स) शब्दों के आलोक में

(द) समय सरगम

प्रश्न (17). मियाँ नसीरुद्दीन ने सबसे पहले क्या कार्य सीखा ?

(अ)रोटी बनाना

(ब) भट्टी सुलगाना

(स) नान बनाना

(द) बर्तन धोना

प्रश्न (18). मियाँ नसीरुद्दीन की उम्र क्या थी ?

(अ) अस्सी

(ब) साठ

(स) सत्तर

(द) पचास

प्रश्न (19). मियाँ नसीरुद्दीन की रूचि लेखिका से बात करने में क्यों समाप्त हो गई ?

(अ) लेखिका के ज्यादा बोलने से

(ब) लेखिका के बार बार बादशाह का नाम पूछने से

(स) लेखिका के हँसी उड़ाने से

(द) उनके शागिर्दो के आने से

प्रश्न (20) मियाँ नसीरुद्दीन अपने शागिदों को कितनी मजदूरी देते हैं ?

(अ) तीन रूपए मन मैदे

(ब) पाँच रुपए मन मैदे

(स) आठ रूपए मन मैदे

(द) चार रुपए मन मैदे

प्रश्न (21) पापड़ से ज्यादा महीन रोटी कौन सी होती है ?

(अ) रुमाली

(ब) तुनकी

(स) बाकरखानी

(द) शीरमाल

प्रश्न (22). मियाँ के कारीगर का नाम क्या था ?

(अ छुट्टन मियाँ

(ब) कल्लू मियाँ

(स)बब्बन मियाँ

(द) लुट्टन मियाँ

प्रश्न ( 23 ) तालीम की तालीम भी बड़ी चीज़ होती है। कथन किसका है

(अ) लेखिका का

(ब) मियाँ नसीरुददीन का

(स) बच्चन मियाँ का

(द) कललन मियाँ का

प्रश्न (24). मियाँ नसीरुद्दीन के अनुसार काम कैसे सीखा जाता है ?

(अ) नसीहतो से

(ब) बातों से

(स) खेल से

(द) करने से

 

WRITE YOUR SCORE IN COMMENT SECTION AND WIN PRIZE

 

I Hope You Have Attempt All Miya Nasiruddin Class 11 Mcq And  Score Good Marks. Class 11 Hindi Chapter 2 Mcq Question Will Help You Alot In Term Exam As It Weightage Is High.
If You Score Full Marks Then Makes Us Aware By That So You Can Win Prize.
If You Have Score Full Marks Send It To This Email And Win Prizes – Crackcbse.in@gmail.com

 
x

3 thoughts on “[MCQ] Class 11 Hindi (Aroh) Chapter 2 मियाँ नसीरुद्दीन MCQ Question”

Leave a Comment