UP Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अकाउंटेंट की भर्ती कर रहा है। आयोग ने मुख्य परीक्षा और कटऑफ के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, लगभग 13,90,305 उम्मीदवारों ने लेखाकार भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था। पीईटी 2021 अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए केवल 247667 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 11,42,638 उम्मीदवार लेखाकार पद की दौड़ से बाहर हैं।

UPSSSC अकाउंटेंट के 8085 रिक्त पदों को भर रहा है। आयोग ने लेखाकार भर्ती परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। आयोग के मुताबिक लेखाकार पद के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी.
मुख्य परीक्षा के लिए लेखाकार भर्ती कटऑफ
सामान्य – 62.96
ईडब्ल्यूएस – 62.96
अनुसूचित जाति – 61.80
एसटी – 44.71
ओबीसी – 62.96